घरों से बाहर घूमते मिले होम क्वारंटीन किए गए युवा, मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड सरकार द्वारा लॉकडाउन में सुबह के समय रोजाना दी जाने वाली छूट का समय बढ़ाने के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। अब लोग सड़कों पर कम दिखाई दे रहे हैं। और जो दिख भी रहे हैं वो अपना काम निपटा कर सीधे घर जा रहे हैं।

लाइव अपडेट:



 

-नौगांव में कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए होम क्वारंटीन किए गए दो युवा घरों के बाहर घूमते मिले। इस पर पुलिस ने मुराड़ी गांव में दो युवकों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं देवाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को नौगांव चौकी पुलिस ने मुराड़ी गांव पहुंचकर होम क्वारंटीन में रखे लोगों की पड़ताल की तो दिल्ली से लौटे स्पप्निल और पानीपत से लौटे रोहित घरों पर नहीं मिले।  वह घर के आसपास घूमते मिले। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 एवं 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। चौकी इंचार्ज एसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि जल्द ही इन दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं देवाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर त्रिकोट बुरजोला के दर्शन सिंह, किशन राम, विजेंद्र सिंह व नरेंद्र लाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया किया। थराली थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अगर कोई अनावश्यक घूमता नजर आया तो कानूनी कार्रवाई होगी।

-भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल ने मंगलवार को अपने आवास पर जरूरतमंदों को राशन बांटा। वहीं, भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल और लच्छू गुप्ता ने विद्या विहार, मंदाकिनी बिहार, सहस्त्रधारा रोड आदि क्षेत्रों में मजदूरों को खाद्य सामग्री बांटी। वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी विधानसभा में पांचवां मोदी किचन खोला, मसूरी में खोले गए मोदी किचन में सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। उधर, ब्रह्मपुरी वार्ड के पार्षद सतीश कश्यप ने भी अपने क्षेत्र में मजदूरों व जरूरतमंदों को भोजन करवाया। इसके अलावा अन्य पार्षदों ने भी अपने वार्डों में मास्क और सैनिटाइजर बांटने के साथ ही जरूरतमंदों को राशन बांटा। 

- ऋषिकेश के स्वामी स्वतंत्रतानंद आश्रम शीशमझाड़ी ने इस संकट के दौर में पुलिस के पीएसी जवानों को ठहराने से इनकार कर दिया। आश्रम वालों ने पुलिस के लिए गेट नहीं खोला। पुलिस तीन घंटे तक इंतजार करती रही। अब पुलिस आश्रम पर कार्रवाई करने के मूड में है। चौकी इंचार्ज कैलाश गेट विकेन्द्र कुमार ने बताया कि आश्रम के खिलाफ विधि के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

- वैश्विक कोरोना महामारी से पीड़ित जनता के सहायतार्थ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने पांच माह का वेतन देने की घोषणा की है। वहीं उनकी पत्नी ने एक लाख रुपए तो वहीं उनकी बेटी ने बावन हजार रुपए फंड के लिए दिए हैं। 

- लॉकडाउन के दौरान लोहघाट के खेतीखान में कपड़े की दुकान खोलना व्यापारी को महंगा पड़ा । पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

- पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने जनपद से बाहर के लिए पास जारी करने पर रोक लगाई है। केवल जिले के भीतर ही वाहनों के पास मिलेंगे । वहीं लॉकडाउन के दौरान रामपुर बॉर्डर पर आने-जाने वाले बाइक और कार सवारों पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी।

- अलीगढ़ से पैदल लोहाघाट आ रहे 11 युवकों को प्रशासन ने मेडिकल जांच के बाद क्वारंटीन के लिए भेज दिया है। आज अलीगढ़ के एक होटल में काम करने वाले चोमेल क्षेत्र के 11 युवा पैदल ही अपने घरों की ओर आ रहे थे।

- हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशासन द्वारा यात्रियों को ठहराया गया है। यहां सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है । रुके हुए यात्रियों के अनुसार चाय के एक बर्तन से सभी यात्री खुद चाय ले रहे हैं। इस तरह तो कोरोना वायरस और फैलेगा। स्टेडियम की ऊपरी मंजिल पर पानी नहीं आ रहा है । हल्द्वानी लोकल के यात्रियों को भी स्टेडियम में रोका गया है । हल्द्वानी के टनकपुर रोड क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के बाहर भीड़ लगी है। बार-बार समझाने के बाद भी लोग नहीं हट रहे हैं।

-  देहरादून में जीएमएस रोड, निरंजनपुर, सहारनपुर चौक में पुलिस कड़ी चेकिंग कर रही है। बाहर राज्यों के वाहनों के चालान हो रहे हैं। अनावश्यक घूम रहे वाहनों के भी चालान किये जा रहे हैं। 

- रुद्रपुर में आज पुलिस ने एक युवक को होम क्वारंटीन किया है। 14 दिन तक उक्त युवक को घर से बाहर न निकलने और अलग कमरे में रहने की हिदायत दी गई है। रुद्रपुर सर्किल में अब तक तीन क्वारंटीन सेंटर में 144 लोग क्वारंटीन कराए जा चुके हैं।

- बागेश्वर में सेल्फ क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करने पर 22 लोगों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

- भीमताल में झारखंड के फंसे मजदूरों को प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से आज खाना खिलाया गया।

- देहरादून की निरजंनपुर मंडी में सब्जियों का ढेर लगा हुआ है। सब्जी और फलने की खपत नहीं हो रही है। ऐसे में वहां मौजूद किसानों ने अमर उजाला के जरिए अपील की है कि इस संकट के दौर में जरूरतमंदों के लिए वह ये सब्जी और फल मुफ्त या फिर बेहद कम कीमत में देगें।

- लॉक डाउन के दौरान शहर में फल सब्जियों की फुटकर कीमतों पर अब जिला प्रशासन नजर रखेगा। इसके लिए मंडी समिति रोजाना सुबह थोक कीमतों की सूची जिला अधिकारी को भेजेगी। इससे मनमानी कीमत वसूल रहे फुटकर विक्रेताओं पर लगाम लग सकेगी।

- देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टरों और मरीजों के बीच में शीशा लगाया गया है। पहले एक मीटर दूर टेबल लगाई गई थी। इसी हिसाब से डॉक्टर मरीजों को देख रंहे थे। अब डाक्टरों एवं मरीजों के बीच शीशे का पार्टिशन लगा दिया गया है।

- बागेश्वर में भी कम लोग बाहर निकल रह हैं। और जो भी निकल रहे हैं वह जरूरी काम निपटा कर सीधे घर जा रहे हैं। वाहन भी कम चल रहे हैं। 

- रामनगर में भी लोग अतिआवश्यक काम के सिलसिले में घर से निकल रहे हैं। अधिकांश सड़कें यहां सूनी हैं। बैंक जरूर खुले हैं लेकिन वहां आमद बेहद कम है। काशीपुर में भी ऐसा ही आलम है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।

- पिथौरागढ़ में सब्जी और परचून की दुकानें खुली हैं। मंगलवार को भी कम ही लोग खरीददारी के लिए दुकानों में नजर आ रहे हैं। मोहल्लों की दुकानों में भी इक्का दुक्का ग्राहक हैं। दूध की दुकानों में सुबह के समय लोग पहुंचे। मोबाइल रिचार्ज की दुकानें भी खुली हैं। सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है। टायर पंचर, मोटर गैराज वर्कशॉप खुले हैं।


- देहरादून में मंगलवार को रोज की तरह सुबह सात बजे दुकानें खुलीं। लेकिन लोगों की संख्या बेहद कम दिखी। दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रह गए। 

- वहीं राजधानी में अब पुलिस विभाग और सख्त हो गया है। यहां लॉकडाउन के दौरान सुबह मिली छूट के वक्त फालतू घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। सीपीयू तड़के ही सड़कों पर तैनात रही। इस दौरान कई दुपहिया वाहनों के चालान भी काटे गए। वहीं चौपहिया वाहनों को वापस लौटाया गया।