उत्तरकाशी के धरासू में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर को आइसोलशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। भर्ती माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने खुद में कोरोना जैसे लक्षण होने की बात कही थी।
 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमित मामलों के बीच गुरुवार को आई सैंपल जांच रिपोर्ट में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। प्रदेश में अब तक पांच कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। बाकी मरीजों की हालत स्थिर है।

प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 35 मामले सामने आए हैं। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में कोरोना वायरस का प्रभाव है।
 

Live Update:



- आज एम्स ऋषिकेश की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में देहरादून के 22 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने दी है। उन्होंने बताया कि दूसरी रिपोर्ट शाम को आएगी।
 


- उत्तरकाशी के धरासू में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। पहले मामले में पुलिस ने जमन लाल पुत्र घुग्तया लाल निवासी चिन्यालीगांव को धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर 10 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। जमन लाल के खिलाफ 188 आईपीसी आपदा प्रबंधक अधिनियम की धारा 51 ख में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं चिन्यालीसौंड़ में देवीसौंड़ के पास दो लोगों पर अपराध की धारा 188, 269, 270 आईपीसी व आापदा प्रबंधक अधिनियम की धारा 51 ख के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक मनमोहन लाल पुत्र प्रेम लाल और बृजमोहन पुत्र जित्या दोनों निवासी जखारी, धरासू स्कूटी न रोक कर फरार हो गए। उन्हें पकड़कर क्वारंटीन सेंटर उत्तरकाशी भेज दिया गया है।

 


- देहरादून के लक्खीबाग क्षेत्र  में बंदर वाली गली प्रशासन द्वारा सील की गई है। यहां के लोगों की शिकायत है कि अब तक क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं हुआ है और न ही कोई मेडिकल टीम आई है। यहां कुछ गरीब परिवार हैं, उनके पास राशन नहीं है। प्रशासन द्वारा उनकी कोई मदद नहीं हो रही है।


- उत्तराखंड में देहरादून के बाद अब हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटकर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। अब पूरे इलाके में एक भी दुकान नहीं खुलेगी। सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने क्षेत्र में पीएसी की एक और कंपनी तैनाती कर दी है। बिना परमिशन किसी को अंदर घुसने की इजाजत नहीं है। इस क्षेत्र के जमात में शामिल सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां शुक्रवार को पुलिस वाहन गश्त करते नजर आए। चौराहों पर पुलिस और सीपीयू के जवान मौजूद रहे। यहां प्रशासन की अनुमति से आज सब्जी बेेची गई।

- अमर उजाला की ओर से हल्द्वानी, रामनगर और बागेश्वर में हॉकरों को राशन किट बांटे गए।

- पिथौरागढ़ में होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने रविन्द्र सिंह रावत ग्राम रावल गांव बिषाड़, सुरेश प्रसाद उप्रेती निवासी पांडेयगांव, दीपक कुमार निवासी नैनीसैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।


- कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हरिद्वार में ज्वालापुर की पांवधोई, नीलखुदाना, लकड़हारान को पूरी तरह से सील किया है। दूध, सब्जी, पशुओं के लिए चारा आदि उपलब्ध कराने का काम जारी है। बफर जोन वार्ड मेहतान, कस्साबान, वाल्मीकि बस्ती, त्रिमूर्तिनगर, तपोवन, पांडेयवाला, चाकलान में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है। लेकिन दुकानें खुली हैं। ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के अस्पताल में 100 से अधिक लोग क्वारंटीन किए हैं। सभी की जांच जारी है।
 

- चंपावत में लॉकडाउन के दौरान लोगों का रूझान बागवानी की तरफ  बढ़ रहा है। सब्जी बीज खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लॉकडाउन के दौरान राशन और अन्य दुकानों में भीड़ काफी कम नजर आ रही है। दुकानदार सुरेश मेहता ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में सब्जी बीज की बिक्री दोगुनी हो गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ओगल, शिमला मिर्च, बंद गोभी, बैगन, हरी मिर्च, कद्दू, लौकी, मटर आदि की डिमांड अधिक है। लेकिन टासंपोर्टेशन की दिक्कत के चलते बीजों की कमी हो गई है। उधर, कैलाश चंद्र, देव सिंह, संजय जोशी, मोहन पांडेय, सतीश चंद्र समेत तमाम कामकाजी लोगों का कहना है कि लाॅकडाउन के चलते समय काटना मुश्किल हो गया है। बागवानी करके समय व्यतीत कर रहे हैं।

-  रामनगर में सुबह सड़कें सूनी दिखी, लेकिन बैंक में लोग नजर आए। बागेश्वर में भी लोग खरीदारी के लिए निकले। रानीखेत में लोग लावारिस जानवरों की सेवा में लगे दिखे। वहीं काशीपुर और टनकपुर में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नहीं दिखे। काशीपुर में लोगों ने सब्जी की ठेलियों पर भीड़ लगा दी। टनकपुर में प्रशासन द्वारा बांटी जा रही खाद्य सामग्री के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। बाजपुर के बेरिया रोड इलाके में सब्जी और फल की दुकान लगते ही लोग पहुंच गए। पिथौरागढ़ गांधी चौक में सब्जियों की दुकान में कम लोग दिखाई दिए।

- लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान चमोली और रुद्रप्रयाग में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।

- काशीपुर सब्जी मंडी में शुक्रवार को सैनिटाइजर टनल का शुभारंभ होगा। जिसका शुभारंभ मंडी अध्यक्ष रूपेंद्र बग्गा करेंगे। ऊधम सिंह नगर में यह पहली टनल होगी। उत्तराखंड मंडी परिषद ने काशीपुर मंडी को सैनिटाइजर टनल उपलब्ध कराई है। यह टनल सब्जी मंडी में लगाई जाएगी। मंडी में आने वाले सब्जी विक्रेता और खरीदारों को इस टनल के अंदर से गुजरना होगा।  टनल से गुजरने वाले सभी लोगों को सैनिटाइज किया जाएगा। मंडी अध्यक्ष रूपेंद्र बग्गा ने बताया कि सब्जी लेकर आने वाले वाहनों को पहले ही सैनिटाइज किया जा रहा है। अब सब्जी मंडी में सब्जी बेचने आने वाले विक्रेताओं और खरीदने वालों को टनल के माध्यम से सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल कट चुकी है। अभी तक औपचारिक रूप से अनाज मंडी बंद चल रही थी। लेकिन अब किसान अपनी गेहूं की फसल को बेचने के लिए मंडी आ सकते हैं। शनिवार से मंडी को खोलने पर विचार चल रहा है। इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।